नालागढ़ न्यूज : न तो विधायक है और ना ही पार्टी के किसी पद पर, फिर कैसे शिलान्यास-उद्घाटन कर रहे हैं पूर्व विधायक ठाकुर : लखविंदर राणा

नालागढ़। हिमाचल प्रदेश में कोई भी नेता जब हार जाता है या सत्ता में नहीं रहता वह कभी भी कोई भी उद्घाटन या शिलान्यास नहीं…

नालागढ़। हिमाचल प्रदेश में कोई भी नेता जब हार जाता है या सत्ता में नहीं रहता वह कभी भी कोई भी उद्घाटन या शिलान्यास नहीं करता है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक केएल ठाकुर इन दिनों न तो विधायक है और ना ही किसी पद पर तैनात हैं। लेकिन इसके बावजूद वे क्षेत्र के लोगों के बीच जाकर कभी सैनिक विश्राम गृह का तो कभी सड़कों और कभी पुल का शिलान्यास व उद्घाटन करते देखे जा सकते हैं। इस पर नालागढ़ के विधायक लखविंदर सिंह राणा ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए लखविंदर सिंह राणा ने पूर्व विधायक के एलठाकुर को आड़े हाथों लेते हुए निशाना साधा और कहा कि पूर्व विधायक बौखला गए हैं और बिना किसी पद पर होते हुए भी जगह-जगह क्षेत्र में जाकर उद्घाटन व शिलान्यास करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में सैनिक विश्रम गृह का भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप द्वारा शिलान्यास किया गया था, लेकिन पूर्व विधायक केएल ठाकुर अपने नेताओं को भी दरकिनार करके पहले ही किए गए शिलान्यास को द्वारा वाह वाही लूटने के लिए शिलान्यास कर गए। उन्होंने कहा कि क्या पूर्व विधायक एवं सांसद से और अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष व सीएम से भी अपने आप को ऊपर मानते हैं और जो आए दिन क्षेत्र में शिलान्यास व उद्घाटन करने निकल पड़ते हैं। लखविंदर सिंह राणा ने पूर्व विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे विधायक थे तब तो लोगों में नहीं गए, लेकिन अब जब वह ना तो विधायक है और ना ही किसी पद पर हैं, लोगों के बीच जाकर श्रेय लेने के लिए शिलान्यास व उद्घाटन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई किसी पद पर ही नहीं रहता तो किस तरह वह उद्घाटन व शिलान्यास कर सकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य हो रहे हैं वह उनके द्वारा विधानसभा में सवाल उठाने के बाद सेंक्शन करवाए गए हैं और विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक श्रेय लेने के लिए लोगों को गुमराह करके इस तरह की घटिया राजनीति कर रहे हैं। विधायक राणा यहीं नहीं रुके उन्होंने पूर्व विधायक के एल ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह राजनीति को शर्मसार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब वह विधानसभा में गए थे तो उनके पीछे से चोरी-छिपे पूर्व विधायक अपने कुछ चमचों को लेकर उनके ही गांव में जाकर शिलान्यास व उद्घाटन करने पहुंच गए थे जो कि निर्माण कार्य विधायक फंड के माध्यम से करवाया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *