हल्द्वानी न्यूज : कब तक अलग—अलग गुटों में बंटे रहेंगे व्यापारी, हमारी आपसी फूट का फायदा उठा रही सरकार : कुंवर
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि व्यापार मंडलों की आपसी फूट का फायदा सरकार व प्रशासन उठा रहा है। उन्होंने कहा कि बाजार कि दुर्दशा के लिए सारे व्यापार मण्डल खुद जिम्मेदार हैं।
कुंवर ने उनसे मिलने आए व्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डल को यह बात कही। उन्होंने कहा कि आपसी तालमेल की कमी के कारण व्यापारी कई गुटों में बंटे हुए हैं। उन्होंने कहा जिस दिन व्यापारी संगठन एक होकर काम करेंगे सरकार—प्रशासन व्यापारियों की अनदेखी नहीं करेंगे।
Uttarakhand Breaking News : नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दे दी जान
कुंवर ने दुःखी होकर कहा कि उनका अब व्यापार मंडलों से मोह भंग होने लगा है। उन्होंने आज फिर सभी व्यापार मंडलों से अपील करी की वह एक मंच में आकर कॉमन प्रोग्राम तय करें। अन्यथा व्यापारियों का संगठनों से धीरे—धीरे भरोसा उठ जाएग। उन्होंने कहा कि व्यापारी हित में वह स्वयं की कुर्बानी देने को तैयार हैं।
प्रतिनिधि मंडल में भवाली के अध्यक्ष सूरज मेहरा, हल्द्वानी के घनश्याम वर्मा, भीमताल के अध्यक्ष संदीप पांडेय, लालकुआं के दीवान सिंह बिष्ट, रामनगर के अध्यक्ष हेम भट्ट, हर्ष जलाल, पवन बिष्ट, दीपक थूवाल, खीम सिंह बिष्ट, राजकुमार नेगी, खड़क सिंह बोरा बेताल घाट, ज़ाकिर हुसैन, हरजीत चड्ढा, रमेश जोशी, मुकेश बेलवाल, यमुना जोशी, सोहन लाल बतरा शामिल थे।
Big News : प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने फूंका आंदोलन का बिगुल, हल्द्वानी—अल्मोड़ा में प्रदर्शन
हल्द्वानी : युवती को अकेली पा मकान मालिक ने बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार
उत्तराखंड : सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत, पति घायल
हल्द्वानी : युवती को अकेली पा मकान मालिक ने बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार