क्रश बैरियर निकाल कैसे बन रही रोड, विभाग ने लिया मामले का संज्ञान

— सुयालबाड़ी से अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट — यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवोदय विद्यालय के नीचे खुलेआम क्रश बैरियर निकाल कर नीचे की ओर…

क्रश बैरियर निकाल कैसे बन रही रोड

— सुयालबाड़ी से अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट —

यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवोदय विद्यालय के नीचे खुलेआम क्रश बैरियर निकाल कर नीचे की ओर रोड बनवाई जा रही है। लोनिवि की ओर से प्राप्त शिकायत पर निर्माण कंपनी को इस संदर्भ में अग्रिम आदेश जारी कर दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि यहां अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय के पास सड़क का खुदान चल रहा है। जो कि सरेआम नियमों का उल्लंघन है। यहां क्रश बैरियर को हटा कर नीचे की ओर सड़क बनाई जा रही है। जबकि काम में लगे मजदूर किसी भवन निर्माण की बात कह रहे हैं। यह सब खुलेआम आचार ​संहिता का भी उल्लंघन है।

इधर एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार ने कहा कि वह संबंधित मामले की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में आल ग्रेस कंपनी को भी सूचित कर रहे हैं। कंपनी को क्रश बैरियर को दुरूस्त करने और संबंधित पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *