AlmoraBreaking NewsUttarakhand
Big News, सोमेश्वर: भूकंप (Earthquake) के झटके से मकान क्षतिग्रस्त
![भूकंप के झटके से मकान क्षतिग्रस्त](https://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2023/10/3almp13-jpg.webp)
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर: आज दोपहर आए भूकंप (Earthquake) के झटके से अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील अंतर्गत सतरासी—अरड़िया गांव में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया, नुकसान हुआ लेकिन बड़ी घटना टल गई।
भूकंप से मकान क्षतिग्रस्त
प्राप्त जानकारी के सोमेश्वर क्षेत्र की ग्रामसभा सतरासी—अरड़िया में आज दिन में भूकंप का झटका जवाहर सिंह पुत्र हयात को मुसीबत में डाल गया। इस झटके में जवाहर सिंह का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। इस पुराने मकान की एक ओर की दीवार भरभराकर आंशिक रुप से गिर गई। जिससे मकान अब खतरा बन गया है। मकान के मलबे से नीचे बंधा गाय का एक बछड़ा चोटिल होकर घायल हो गया। बहरहाल बड़ी घटना होने से टल गई। इधर सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पटवारी को मौका मुआयना किया।