होटल एसोसिएशन अल्मोड़ा के अरुण वर्मा अध्यक्ष, हरीश जोशी सचिव निर्वाचित

⏩ प्रेस वार्ता : एनएच की दशा सुधारने को 30 दिन का दिया अल्टीमेटम, आंदोलन की चेतावनी ⏩ मल्ला महल के चित्र बढ़ायेंगे सभी होटल-रिसोर्ट…


⏩ प्रेस वार्ता : एनएच की दशा सुधारने को 30 दिन का दिया अल्टीमेटम, आंदोलन की चेतावनी

⏩ मल्ला महल के चित्र बढ़ायेंगे सभी होटल-रिसोर्ट की शोभा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

होटल एसोसिएशन अल्मोड़ा की यहां हुए चुनाव में नगर के प्रतिष्ठित युवा व्यापारी अरुण वर्मा अध्यक्ष तथा हरीश जोशी सचिव चुने गये। चुनाव के बाद हुई प्रेस वार्ता में एसोसिएशन की भावी कार्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही अल्मोड़ा-भवाली-हल्द्वानी एनएच की बदहाल दशा में सुधार नहीं लाये जाने पर धरना-प्रदर्शन शुरू करने का ऐलान किया गया।

होटल एसोसिएशन अल्मोड़ा का यह चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। तय हुआ कि शीघ्र ही पालिका क्षेत्र अंतर्गत तमाम होटल व्यवसायियों को संगठन से जोड़ा जायेगा। इस मौके पर अध्यक्ष व सचिव के अलावा ललित बोरा, दिलजोत सिंह, नमन गुरूरानी व पार्थ बोरा उप सचिव चुने गये। अन्य पदाधिकारियों में शेखर जोशी, दिवान सिंह जलाल, राजेश जोशी व सोमिल अग्रवाल उपाध्यक्ष तथा अजय अग्रवाल कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। राजीव सांगा, हनी वर्मा व वैभव साह को प्रचार-प्रसार का दायित्व सौंपा गया। हाई पावर कमेटी में पूरन सिंह अधिकारी, अरविंद जोशी, धरम सिंह व कमल गुप्ता को चुना गया।

इस मौके पर नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने यहां माल रोड स्थित सुनीता सन सिटी में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष अरूण वर्मा व सचिव हरीश जोशी ने कहा कि होटल एसोसिएशन ने तय किया है कि अल्मोड़ा में आने वाले पर्यटकों का आकर्षित करने के लिए मल्ला महल को सभी होटल फोकस में लायेंगे। सारे होटलों की वेबसाइट, ब्राउजर व स्वागत कक्ष में मल्ला महल के चित्र प्रदर्शित किये जायेंगे। पतालदेवी का विकास होगा तथा निकटवर्ती स्थल पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के प्रयास किये जायेंगे। पदाधिकारियों ने इस बार पर गहरा असंतोष जाहिर किया कि अल्मोड़ा-गरमपानी-भवाली-हल्द्वानी हाईवे की दशा बदहाल बनी हुई है। जिसका अल्मोड़ा आने वाले पर्यटकों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। होटल एसोसिएशन शासन-प्रशासन, जिम्मेदार विभाग व निर्माणदायी संस्था से आग्रह करती है कि यथाशीघ्र इस मार्ग की दशा सुधारी जाये, अन्यथा होटल एसोसिएशन धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। प्रेस वार्ता व चुनाव प्रक्रिया के दौरान विभिन्न होटलों के स्वामी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *