HomeAccidentगरमपानी ब्रेकिंग : मैक्स और बाइक में जोरदार भिड़ंत, लालकुआं के युवक...

गरमपानी ब्रेकिंग : मैक्स और बाइक में जोरदार भिड़ंत, लालकुआं के युवक समेत दो की मौत

गरमपानी। यहां पाडली के पास एक मैक्स और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई, इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर खैरना चौकी पुलिस टीम पहुची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस टीम हादसे की जांच में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आज बुधवार को भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में पाडली के पास मुनस्यारी से हल्द्वानी की तरफ जा रही मैक्स संख्या UK05TA3939 और अल्मोड़ा की तरफ जा रही बाइक संख्या UP84V1633 में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

वहीं घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और हाइवे में दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। जिसके चलते स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना खैरना चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही खैरना चौकी इंचार्ज एसआई दिलीप कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों मृतकों को CHC भवाली पहुंचाया गया। साथ ही कड़ी मशक्कत के साथ बमुश्किल हाईवे पर यातायात सुचारू किया गया।

खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार मृतकों की शिनाख्त 39 वर्षीय सालिक अहमद पुत्र मुमताज अहमद निवासी बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश और 33 वर्षीय ओमकार सिंह पुत्र भोपाल सिंह निवासी बालाजी सर्विस सेंटर लालकुआं के रूप में हुई है। मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। साथ ही पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाइ की जा रही है।

यह भी पढ़े: Good News : 26 अगस्त से शुरू होंगी देहरादून से पिथौरागढ़-अल्मोड़ा के लिए हेली सेवाएं

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments