हल्द्वानी/लालकुआं: उत्तराखंड के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां उप खनिज (sub-mineral) लदे एक डंपर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दर्दनाक घटना लालकुआं-काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर डिपो नंबर 5 के पास हुई, जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों और राहगीरों का भारी जमावड़ा लग गया।
हादसे की सूचना मिलते ही लालकुआं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार अपराह्न लगभग 3:30 बजे लालकुआं वार्ड एक निवासी इस्राइल (मृतक) अपने एक दोस्त के साथ बाइक से हल्दुचौड़ से लालकुआं की ओर आ रहे थे। डिपो नंबर 5 के पास साइड लेने के दौरान वह उप खनिज लदे एक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गए।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक डंपर के पिछले हिस्से में जा चिपकी। इस भयावह टक्कर के कारण, बाइक चला रहे इस्राइल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
स्थानीय लोगों का प्रदर्शन और परिजनों में कोहराम
हादसे के तुरंत बाद सड़क पर जाम लग गया और स्थानीय लोगों ने डंपर चालकों की मनमानी और ओवरलोडिंग को लेकर पुलिस के सामने आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस टीम ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।
युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि मृतक इस्राइल के छोटे भाई की भी तीन माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

