लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका
सीएनई रिपोर्टर, धौलछीना (अल्मोड़ा)। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार को बाड़ेछीना–शेराघाट मोटर मार्ग पर कसानबैंड के समीप एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो अचानक नियंत्रण खो बैठी और पहाड़ी से लगभग 60 मीटर नीचे जाकर दूसरी सड़क पर गिर गई। बताया जा रहा है कि वाहन हवा में उछलते हुए नीचे लैंड हुआ, जिससे उसकी बॉडी बुरी तरह पिचक गई। दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य में जुट गए। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को तत्काल निजी वाहन की मदद से धौलछीना अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
दो लोगों के वाहन में दबे होने की आशंका
वाहन की क्षतिग्रस्त स्थिति और मलबे को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि स्कॉर्पियो में सवार दो अन्य लोग अभी भी भीतर दबे हो सकते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के लिए संबंधित विभागों की टीम मौके पर पहुंचने की तैयारी में है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
प्रशासन द्वारा जेसीबी और रेस्क्यू उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है, ताकि खाई में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। हादसे के कारण मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। बताया जा रहा है कि मौके पर दो लोगों की मौत हो गई है, लेकिन फिलहाल स्थिति से जुड़ी ताजा अपडेट का इंतजार किया जा रहा है।

