HomeAccidentमहाराष्ट्र में भीषण हादसा : बस में आग लगने से 26 लोगों...

महाराष्ट्र में भीषण हादसा : बस में आग लगने से 26 लोगों की जलकर मौत

महाराष्ट्र | महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार देर रात एक बड़ा बस हादसा हो गया। नागपुर से पुणे जा रही बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई, जिससे उसमें आग लग गई। बस में 33 लोग सवार थे, जिसमें 26 की जलने से मौके पर मौत हो गई।

आठ लोगों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़कर जान बचाई। हादसा रात करीब 1:30 बजे बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हुआ।

बस का दरवाजा नीचे आ जाने से कोई बाहर नहीं निकल सका

प्रत्यक्षदर्क्षियों के मुताबिक, ड्राइवर ने बस पर संतुलन खो दिया था। बस पहले एक लोहे के खंभे से टकराई। फिरड के बीच बने कंक्रीट के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस बायीं तरफ पलटी, जिससे बस का दरवाजा नीचे आ गया। ऐसे में लोगों के पास बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था। पुलिस ने बस से 26 शवों को निकाला है। बुरी तरह जलने से शवों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पलटने से बस का डीजल टैंक फट गया। इससे डीजल सड़क पर फैल गया। इससे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ लोगों को छोड़ सभी जल गए।

बुलढाणा के एसपी सुनील कड़ासेन ने बताया कि, बस नागपुर से पुणे जा रही थी, तभी रात करीब 1:35 बजे समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसके बाद बस के डीजल टैंक में आग लग गई। करीब 8 लोगों को बचाया जा सका। 26 लोगों की जान चली गई। बस में करीब 33 यात्री सफर कर रहे थे। ज्यादातर की मौत जलने से हुई। दुर्घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चला है।

बुलढाणा एसपी सुनील कड़ासेन के मुताबिक, ड्राइवर ने बताया कि हादसा टायर फटने से हुआ, जिससे बस में आग लग गई। बाद में गाड़ी के डीजल टैंक में आग लग गयी। मरने वालों में 3 बच्चे हैं और बाकी वयस्क हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments