- स्व. मोहित भंडारी स्मृति में जिला स्तरीय नाइन-ए-साइड फुटबाल
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला फुटबाल एसोसिएशन स्व. मोहित भंडारी स्मृति में जिला स्तरीय नाइन-ए-साइड फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है। जिसका दूसरा क्वार्टर फाइनल होर्मियंस और कठायतबाड़ा एपसी के मध्य खेला गया। 8-0 से होर्मियंस ने मैच जीता।
जिला स्तरीय ओपन पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता नुमाइशखेत मैदान पर खेली जा रही है। जिले की आठ टीमें प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। दूसरा क्वार्टर फाइनल खेला गया। मुख्य अतिथि क्रिकेट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल थे। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय लिया और अनुशासन के साथ खेलने को कहा। सचिव रमेश दानू ने कहा कि जिलास्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन कर ऐसोसिएशन ने खिलाड़ियों को मंच देने का काम किया है। जिले में अच्छे फुटबाल खिलाड़ी हैं। जिन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। इस दौरान प्रदीप गढ़िया, नवीन रावल, भाजपा महामंत्री डा. राजेंद्र परिहार, फुटबाल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुल्तान खान आदि मौजूद थे।