— गायत्री परिवार का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: अखिल विश्व गायत्री परिवार ने पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया। अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। संस्कृति पुरोधा सम्मान से हिंदी प्रवक्ता और कथा वाचक डा. गोपालकृष्ण जोशी, प्रसिद्ध रंगकर्मी और लेखक गोपाल बोरा, वृक्ष मित्र किशन मलड़ा को सम्मानित किया गया।
नरेंद्रा पैलेस पर आयोजित समारोह को शुभारंभ नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने किया। कहा कि विश्व गायत्री परिवार समाज में बेहतर काम कर रहा है। वर्तमान पीढ़ी को अपनी संस्कृति से अवगत करा रहा है। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन हो रहा है। विशिष्ट अतिथि नरेंद्र खेतवाल ने सभी छात्र- छात्राओं से आग्रह किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्रियाकलापों खेलकूद, योग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। इस दौरान संरक्षक बसंत बल्लभ पांडे, गोविंद बाफिला, प्रकाश पंत, प्रकाश साह, अमित रस्तोगी, हरीश सेानी, मनीष पांडे आदि उपस्थित थे।