कालाढूंगी। कालाढूंगी, बैलपड़ाव, कोटाबाग क्षेत्रों में पुलिस ने होम क्वारेंटाइन किए गए लोगों की स्थिति के बारे में पड़ताल की।
प्राथमिक विद्यालय छोटी हल्द्वानी निवासी कांता बल्लभ तथा पंकज जोशी-खीमानंद- सरोज सती व बैलपड़ाव खेमपुर गेबुआ में जीवन आर्य पुत्र महेश राम के होम क्वारेंटाइन नहीं मिलने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोटाबाग चौकी प्रभारी जगदीप सिंह नेगी ने भी अपनी टीम के साथ कोटाबाग चौकी क्षेत्र अंतर्गत रामपुर सीताबनी जंगल के अंदर वन ग्राम में 45 किमी घने जंगल से होकर होम क्वारेंटाइन लोगों की जांच पड़ताल की।
सीएनई की कैश प्राइज प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
एसओ दिनेश नाथ महंत ने होम क्वारेंटाइन हुए लोगों को अंदर ही रहने की दी चेतावनी-तथा लोगों से पुलिस को सूचना देने का भी आह्वान किया।