दो साल बाद था रिटायरमेंट
CNE REPORTER, बागेश्वर। तहसील गरुड़ के कौसानी थाना क्षेत्र अंतर्गत आलूखेत गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। ड्यूटी से घर लौटने के बाद 58 वर्षीय होमगार्ड जवान रमेश राम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव सोमवार सुबह घर के पीछे गिरा हुआ पाया गया, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, क्योंकि मौत के कारणों को लेकर संशय बना हुआ है।
मृतक रमेश राम पुत्र परी राम कौसानी थाने में तैनात थे। दरअसल, वह रविवार शाम को ड्यूटी खत्म करने के बाद अपने आलूखेत स्थित घर लौट आए थे। जवान घर में अकेले रहते थे, जबकि उनकी पत्नी और तीन बच्चे पढ़ाई के कारण बागेश्वर में किराए के मकान में निवास करते हैं।
अगले दिन, जब रमेश राम ड्यूटी पर नहीं पहुंचे, तो पड़ोसियों को चिंता हुई। इसके उपरांत, पड़ोसियों ने उनके घर जाकर देखा, और तभी उन्हें जवान घर के पीछे अचेत अवस्था में गिरे मिले।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, पीएम रिपोर्ट का इंतजार
पड़ोसियों ने तत्काल घटना की सूचना कौसानी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाल कैलाश सिंह नेगी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सबसे पहले, पुलिस ने शव का पंचनामा भरा और फिर उसे पोस्टमार्टम (PM) के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
कोतवाल नेगी के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला घर के पीछे गिरने से हुई मौत का प्रतीत होता है। हालांकि, मौत का वास्तविक और स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल, इस मामले में परिजनों या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
दो साल बाद था रिटायरमेंट, परिजनों में पसरा मातम
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि रमेश राम कुछ दिन पहले ही कौसानी ड्यूटी में आए थे और इससे पहले वह बागेश्वर में तैनात थे। दुखद पहलू यह है कि दो साल बाद ही उनका रिटायरमेंट होने वाला था। अचानक हुई इस घटना से जवान के परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है।

