हल्द्वानी न्यूज : कारगिल शौर्य दिवस पर शहीदों को सादगी के साथ श्रद्धांजलि

हल्द्वानी। 21वां कारगिल शौर्य दिवस कोविड-19 लाक डाउन के चलते सादगी से मनाया गया। नैनीताल रोड स्थित शहीद पार्क में संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया…

हल्द्वानी। 21वां कारगिल शौर्य दिवस कोविड-19 लाक डाउन के चलते सादगी से मनाया गया। नैनीताल रोड स्थित शहीद पार्क में संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा तथा अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी तथा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन सेनि. आरएस धपोला ने शहीद स्तम्भ पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। सशस्त्र पुलिस जवानों ने शहीद सैनिकों के सम्मान मे सलामी दी तथा मातमी धुन बजाई। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रख कारगिल शहीद जवानों को श्रद्वांजलि दी।


अपने सम्बोधन मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने कहा कि कारगिल युद्ध में उत्तराखण्ड के 75 जवान शहीद हुये थे, जिसमे से जनपद नैनीताल के पांच वीर जवानों ने कारगिल युद्व मे अपने प्राणों की आहुति देकर देश का मान बढाया। उन्होने कहा कि भारतीय सेना पूरी तत्परता और सजगता के साथ देश की सीमाओं पर सजग है। अपने सम्बोधन में अपर जिलाधिकारी (वित्त राजस्व)एसएस जंगपांगी ने कहा कि उत्तराखण्ड वीरों की धरती है, लगभग प्रत्येेक परिवार से एक व्यक्ति सेना में है। कुमाऊं एवं गढ़वाल रेजीमेंट के वीर सेनानी हमारे गौरव है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के बलिदान एवं उनकी सेवाओ को कभी भुलाया नहीं जा सकता।


अपने सम्बोधन मे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी आरएस धपोला ने कहा कि कारगिल विजय दिवस-शौर्य दिवस कारगिल युद्ध के सभी नायकों, वीर शहीदों तथा देश की सीमा की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले भारतीय सेना के सैनिकों के प्रति श्रद्धा,आभार एवं सम्मान की अभिव्यक्ति का विशेष दिन है।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी विवेक राय, सेनि.कर्नल बीडी काण्डपाल,पुलिस क्षेत्राधिकारी शान्तनु पराशर, उपनिदेशक सूचना योेगेश मिश्रा ने शहीद स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि समारोह में विमला चंद, दीप चन्द्र पाण्डे,ताराचन्द्र जोशी, एसएस रौतेला,नरेन्द्र सिह बोरा, कैलाश चन्द्र, शंकर सिंह, जगतसिह बोरा, हरीश कुमार, हुकुम सिह कुंवर मौजूद थे। कार्यक्रम स्थल पर सामाजिक दूरी तथा मास्क का अनुपालन किया गया तथा सभी को सेनेटाइज भी किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *