देखें वीडियो : लालकुआं में होलिका दहन, की सुख, समृद्धि व ऐश्वर्य की कामना

लालकुआं। रंगों के पर्व होली को लेकर जिलेभर में उल्लास का माहौल है, गुरुवार की शाम शुभ महूर्त में होलिका दहन किया गया। गन्ना और गेहूं की बालियों से पूजन किया गया और सुख, समृद्धि व ऐश्वर्य की कामना की गई। इस बीच लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
बताते चलें कि गुरुवार की देर रात लोगों का उत्साह देखते ही बना नगर के सभी मोहल्लों और ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका सजाई गई वहीं धार्मिक अनुष्ठान के साथ लोगों ने होलिका की पूजा-अर्चना कर होलिका दहन किया। वहीं कई लोगों ने होलिका दहन से पहले होलिका स्थल पर पहुंच कर पूजा-अर्चना कर घर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की वही जगह-जगह होलिका दहन स्थल को मोहल्लेवासियों ने फूलों व आकर्षक ढंग से सजाया था। साथ ही होलिका दहन के दौरान लोगों ने होलिका में गन्ना भून कर एक-दूसरे को गले मिलकर होली की बधाई दी।
इधर होलिका दहन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने रातभर गश्त की। इस मौके पर कोतवाल संजय कुमार ने कहा कि सभी लोग होली का पर्व शांतिपूर्वक मनाएं। किसी तरह का हुड़दंग न करें। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी शराब पीकर हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।