✒️ खड़ी होली व स्वांग रहेगा प्रमुख आकर्षण
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। मां नंदा सर्वदलीय महिला समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी 28 फरवरी को एक दिवसीय होली का आयोजन किया जायेगा। समिति की नंदादेवी परिसर में हुई बैठक में तैयारियों पर चर्चा हुई।
मां नंदा देवी मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में होली आयोजन को लेकर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि सर्वदलीय समिति द्धारा विगत वर्षों से एक दिवसीय होली का आयोजन किया जाता रहा है। समिति द्धारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि इस साल भी 28 फरवरी, 2023 को अपराह्न 01 बजे से मां नंदा देवी के परिसर में खड़ी होली के आयोजन होगा।
तय हुआ कि इस दौरान होली एवं स्वांग का आयोजन किया जायेगा। समिति द्धारा सभी महिला होलियारों एवं कलाकारों से प्रतिभाग करने की अपील की। सभी होली प्रेमी एवं कलाकारों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर समिति का उत्साह वर्धन एवं होली का आनंद लेने का अनुरोध किया। बैठक में अध्यक्ष मीना भैसोड़ा, सचिव गीता मेहरा, भगवती बिष्ट, बिमला बोरा, लक्की वर्मा, सुधा पंत, राधा राजपूत, गीता आर्या, निर्मला जोशी, किरन साह, सोनिया कर्नाटक आदि महिलाएं उपस्थित थीं।