Breaking NewsDehradunEntertainmentUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज : नहीं रहे प्रख्यात लोक गायक हीरा सिंह राणा
देहरादून। उत्तराखंड से आज दु:खद खबर है । देवभूमि के लोकगायक हीरा सिंह राणा का निधन हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली विनोद नगर स्थित आवास में बीती रात हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकगायक के अक्समात निधन को अपूरर्णीय क्षति बताते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। लोक के महान सेवक, लेखन के धनी , महान व्यक्तित्व गढ़वाली-कुमाऊंनी व जौनसारी अकादमी के वाइस चेयरमैन हीरा सिंह राणा का नाम प्रथम पंक्ति में आता है। जिन्हें लोग हिरदा कुमाऊंनी भी कहते है। हम सीएनई परिवार की ओर से हार्दिक शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।