✍️ लोकसभा में हिंदुओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करने का विरोध
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बजरंग दल व हिन्दू जागरण मंच ने लोकसभा में हिन्दुओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करने पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंका और कहा कि राहुल ने अव्यवहारिक टिप्पणी की है। जिससे हिन्दू आहत हैं। उन्होंने टिप्पणी को हिन्दुओं के प्रति कुंठा करार दिया।
मंगलवार को हिंजामं के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश सोनी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एसबीआई तिराहे पर एकत्र हुए। उन्होंने नारेबाजी के साथ नेता प्रतिपक्ष राहुल का पुतला फूंका। कहा कि संसद में नेता प्रतिपक्ष का बयान उनकी अपरिपक्वता को दर्शाता है। उनकी हिन्दुओं के प्रति कुंठा को प्रदर्शित करता है। हिन्दू समाज देश की रक्षा के लिए आगे रहा है। उन पर की गई टिप्पणी छोटी मानसिकता को दिखाता है। जिला संयोजक बजरंग दल विजय परिहार ने कहा कि राहुल गांधी महेशा से हिन्दू समाज के प्रति अभद्र टिप्पणी, आपत्तिजनक बयान देते आए हैं। यह बात देश तथा हिन्दू विरोध होने का प्रमाण है। इस दौरान रोहित पंत, दीपक कठायत, अनुज, रचित साह, युवराज पांडे, हेमंत साह आदि उपस्थित थे।