कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने किया औपचारिक शुभारंभ
सीएनई रिपोर्टर। हल्द्वानी
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने हिंदी दिवस से पूर्व अपनी आधिकारिक वेबसाइट का हिंदी संस्करण लॉन्च कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। इस पहल का उद्देश्य शिक्षार्थियों को उनकी मातृभाषा में डिजिटल सेवाएं प्रदान करना और शिक्षा को अधिक सुलभ बनाना है।
विश्वविद्यालय परिसर में 12 सितंबर को आयोजित एक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम में कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने वेबसाइट के हिंदी संस्करण का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर मानविकी विद्याशाखा के निदेशक प्रो. गिरिजा पाण्डेय, विश्वविद्यालय के निदेशक अकादमिक प्रो. पी डी पंत, कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट समेत अनेक शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिल कार्की ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजेन्द्र कैड़ा ने दिया। कार्यक्रम की रूपरेखा हिंदी विभाग के समन्वयक डॉ. शशांक शुक्ल ने प्रस्तुत की।
🖥️ वेबसाइट होगी पूर्णतः द्विभाषी
कुलपति प्रो. लोहनी ने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट को दो चरणों में हिंदी में परिवर्तित किया जा रहा है।
प्रथम चरण में होम पेज, प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी आवश्यक जानकारी, और विश्वविद्यालय की प्रमुख जानकारियां हिंदी में उपलब्ध करा दी गई हैं।
द्वितीय चरण में प्रवेश, परीक्षा आवेदन, परिणाम, प्रमाणपत्र, छात्र सहायता सेवाएं और अन्य आंतरिक प्रक्रियाएं भी पूर्ण रूप से हिंदी में प्रस्तुत की जाएंगी।
इस प्रकार वेबसाइट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में संचालित होगी, जिससे छात्र अपनी सुविधा के अनुसार भाषा चुन सकेंगे।
🎯 शिक्षार्थी केंद्रित डिजिटल पहल
प्रो. लोहनी ने कहा कि उत्तराखंड एक हिंदी भाषिक राज्य है और मातृभाषा में जानकारी उपलब्ध कराना छात्रों के लिए बहुत सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस पहल से दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले छात्रों को विशेष लाभ मिलेगा और वे भाषा की बाधा के बिना सभी सेवाओं और सूचनाओं तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
उन्होंने इसे डिजिटलाइजेशन की दिशा में शिक्षार्थी केंद्रित एक अहम कदम बताया जो शिक्षा में समान अवसर सुनिश्चित करने में मील का पत्थर साबित होगा।

