हिंदी पत्रकारिता का रहा है अपना समृद्धकालीन इतिहास

📌 रानीखेत में पत्रकारिता दिवस पर गोष्ठी ✒️ स्टेशन कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय यादव का स्वागत सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। हिंदी पत्रकारिता दिवस यहां रानीखेत क्लब में…

हिंदी पत्रकारिता का रहा है अपना समृद्धकालीन इतिहास



📌 रानीखेत में पत्रकारिता दिवस पर गोष्ठी

✒️ स्टेशन कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय यादव का स्वागत

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। हिंदी पत्रकारिता दिवस यहां रानीखेत क्लब में समारोहपूर्वक मनाया गया। आयोजन में स्टेशन कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय यादव भी पहुंचे। जिनका पुष्प गुच्छ के साथ शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता राजेंद्र जायसवाल द्वारा पत्रकारिता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन रानीखेत क्लब में कराया गया। गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकारों ने कमांडेंट यादव के हिंदी पत्रकारिता दिवस के कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार जताया गया। गोष्ठी में सभी पत्रकारों ने हिन्दी पत्रकार जगत के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला।


वक्ताओं ने कहा कि पहला हिन्दी अखबार 30 मई सन 1826 को कलकत्ता में छपा था जिसकी 500 प्रतियां छपी थी। इस अखबार के मुख्य संपादक कानपुर के वकील जुगल किशोर शुक्ला थे। गोष्ठी में मोहन नेगी, नरेंद्र रौतेला, विमल सती, नंद किशोर गर्ग, राजेन्द्र बिष्ट, गोपाल बिष्ट, चेतन जोशी, जगदीश तिवारी, दीप बोरा, प्रभात मानरा, गोपाल नाथ गोस्वामी आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *