सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः मंगलवार की सायं बागेश्वर-जौलकांडे मोटरमार्ग में सड़क चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ी का मलबा सड़क पर गिरता जा रहा है जिससे मार्ग में यातायात बाधित होता रह रहा है। सुबह के समय ग्रामीणों व वाहन चालकों ने मार्ग को यातायात योग्य बताया परंतु दोपहर में फिर से मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है। संयोग से उस वक्त मार्ग से कोई गुजर नहीं रहा था अन्यथा हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था।
इन दिनों बागेश्वर-गिरेछीना मोटरमार्ग समेत बागेश्वर-जौलकांडे मोटरमार्ग में सुधारीकरण कार्य चल रहा है। मंगलवार की सायं बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग से जौलकांडे की ओर जाने वाली पहाड़ी पर बैंड के सुधारीकरण का कार्य किया गया। कार्य समाप्त के बाद देर सायं अचानक पहाड़ी का मलबा सड़क पर गिर गया जिससे मोटर मार्ग बंद हो गया। जिस समय पहाड़ी से मलबा गिरा सौभाग्य से उस वक्त वहां पर कोई नहीं था तथा मजदूर भी जा चुके थे। निर्माण में लगी पोकलैंड भी उस स्थान से कुछ दूरी पर थी जिससे किसी प्रकार की घटना होने से बच गई। बता दें कि बाजारों में काम करने वाले कई ग्रामीण भी देर रात तक घरों को जाते हैं परंतु उस वक्त कोई वाहन चालक भी वहां से नहीं गुजरा। मार्ग बंद होने से कई लोगों को उस स्थान से वापस होकर पैदल यात्रा करनी पड़ी।
बुधवार की सुबह ग्रामीणों व वाहन चालकों ने मार्ग को वाहनों के निकलने योग्य बनाया जिससे छोटे वाहन मार्ग से निकले, परंतु दोपहर में फिर से मार्ग में पहाड़ी का मलबा भरभराकर आ गिरा। जिससे मार्ग बंद हो गया है। जिससे कई वाहन फंसे रहे। इधर ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से मार्ग में तीव्रता के साथ कार्य करने की मांग की है ताकि यातायात बाधित न हो साथ ही उन्होंने पहाड़ी से गिर रहे मलबे को रोकने के लिए सतर्कता से कार्य करने की बात कही है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को मार्ग खोलने के आदेश दे दिए गए हैं।