नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में एक महिला अधिवक्ता ने वरिष्ठ अधिवक्ता पर शादी का झांसा देकर शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़ित अधिवक्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
समाचारपत्र अमर उजाला के अनुसार मूलरूप से अल्मोड़ा निवासी अधिवक्ता ने कहा कि वह लंबे समय से हाईकोर्ट में एक वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ काम कर रहीं हैं। 2017 में वरिष्ठ अधिवक्ता ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिस पर उसने भी सहमति दे दी। इसके बाद उनमें नजदीकियां बढ़ गईं।
तो अर्णब गोस्वामी को पहले से थी धारा 370 हटाने और बालाकोट स्ट्राइक की जानकारी
2020 में वरिष्ठ अधिवक्ता शादी की बात करने के लिए उसके घर पहुंचा था, लेकिन अब वह अब शादी की बात से मुकर गया है। आरोप के मुताबिक जब उसने वरिष्ठ अधिवक्ता से शादी करने के लिए कहा तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। आरोप है कि वह अब जान से मारने की धमकी दे रहा है। युवती ने पुलिस से शिकायत कर काउंसिलिंग कराने की मांग की है। एसआई सोनू बाफिला ने बताया कि शिकायत के बाद दोनों को बातचीत के लिए कोतवाली बुलाया गया है।
देखिए हल्द्वानी की बेटी वर्तिका पाठक की ऊंची उड़ान
देखिए, जब सड़क जाम कर खतरनाक गुलदार ने की लोगों से दोस्ती