Breaking NewsChamoliDehradunNainitalRudraprayagUttarakhandUttarkashi

सरकार को मिली बड़ी राहत – हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटाई

नैनीताल। चारधाम यात्रा को शुरू करने को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सरकार द्वारा दायर शपथपत्र पर सुनवाई की गई। कोर्ट ने मामले को सुनने के बाद अपने 28 जून के निर्णय से यात्रा पर लगाई गई रोक को हटाते हुए सरकार को कोविड के नियम का पालन करते हुए प्रतिबंध के साथ चारधाम यात्रा शुरू करने के आदेश दे दिए हैं। वहीं हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार को बड़ी राहत मिली है। इसके साथ ही हजारों यात्रा व्यवसायियों व तीर्थ पुरोहितों समेत उत्तरकाशी, चमोली व रुद्रप्रयाग जिले के निवासियों की आजीविका पटरी पर लौटने की उम्मीद है।

Uttarakhand : यहां बेखौफ बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर नकदी लूटी, व्यापारी की हालत गंभीर

गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में सरकार को ओर से यात्रा पर लगी रोक हटाने को दाखिल प्रार्थना पत्र पर सुनवाई हुई। महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, मुख्य स्थाई अधिवक्ता सीएस रावत ने सरकार का पक्ष रखते हुए स्थानीय लोगों की आजीविका, कोविड नियंत्रण में होने, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, एसओपी का कड़ाई से पालन आदि के आधार पर रोक हटाने की मांग की। कोर्ट ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की रिपोर्ट का भी जिक्र किया। महाधिवक्ता का कहना था कि चारधाम यात्रा का अर्निंग पीरियड है। News WhatsApp Group Join Click Now

उत्तराखंड : तेज रफ्तार फोर्ड एंडेवर की बस और कार से जोरदार भिडंत, दो गम्भीर

कोर्ट ने सरकार की एसओपी के हिसाब से बदरीनाथ में रोजाना आने वाले यात्रियों की संख्या 1200 को घटाकर 1000 कर दिया। केदारनाथ में 800, गंगोत्री में 600 व यमुनोत्री में 400 श्रद्धालुओं को ही एक दिन यात्रा की अनुमति दी गई है।

संघ लोक सेवा आयोग में कई पदों पर भर्ती, जल्दी करें आज हैं अंतिम तिथि

हेलीकॉप्टर से यात्रा तथा यात्रा मार्ग पर सेवा कार्य करने वाले एनजीओ जिलाधिकारी की अनुमति के बाद ही काम कर सकेंगे। यात्रा के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीन की डोज का सर्टिफिकेट जरूरी होगा।

सरकारी भर्ती : प्रिंसिपल, लेक्चरर समेत 1370 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

उत्तराखंड : राज्य में कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती