HomeUttarakhandBageshwarयहां मालवाहक व दुकान बने दुपहिया वाहन

यहां मालवाहक व दुकान बने दुपहिया वाहन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
शहर में आजकल कुछ दुपहिया वाहन या तो मालवाहक बने फिर रहे हैं या फिर दुकान बन चुके हैं। ऐसा कारनामा बाहर से इस गर्मी में व्यापार करने के लिए आए लोग कर दिखा रहे हैं। अपने व्यवसाय के लिए भले ही उनका यह कारनामा फलीभूत हो, किंतु आम जनता के लिए खतरा बना है और नियमों की धज्जियां भी उड़ रही है। जिस पर लोग आपत्ति जताने लगे हैं।

भीषण गर्मी के चलते मैदानी क्षेत्रों के कई लोग अपना व्यवसाय करने के लिए पहाड़ रूख कर लेते हैं। कोई लोहे के काम, कोई कूकर सही करने, कोई कपड़े का व्यवसाय करने या कोई कुर्सी इत्यादि बेचने आदि आदि धंधों को लेकर पहाड़ के अलग—अलग शहरों में पहुंच जाते हैं। ऐसे ही कई लोग बागेश्वर पहुंचे हैं। लोग अपना धंधा करें, यह तो आपत्तिजनक नहीं है, लेकिन उनके द्वारा परेशानी भरा काम करना जरूर आपत्तिजनक हैं। अब यहां इनमें से कई बाहरी लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपने दुपहिया वाहन को दुकान बना डाला है।

दुपहिया में ही बेचने के लिए कई कुंतल सामान लाद कर चल पड़ रहे हैं यानी उन्होंने अपने दुपहिया को मालवाहक बना डाला है। अब जब यही मालवाहक भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजर रहे हैं, तो उनका सामान दायें—बायें गुजर रहे लोगों से टकरा रहा है और लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। साथ ही दुर्घटना का खतरा बना है। वहीं यातायात के नियमों का उल्लंघन हो रहा है। इसके अलावा अन्य लोग भी दुपहिया वाहन में दो सवारी व हेलमेट के प्रयोग का नियम ताक में रखते नजर आ रहे हैं। मगर बागेश्वर में यह सब चल रहा है। स्थानीय कुछ संगठनों व लोगों ने इस बात पर आपत्ति जताते हुए आपत्ति जताई है और प्रशासन से इस लापरवाही व मनमानी को रोकने तथा ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments