यहां नदी में उतराता मिला युवक का शव, मौके पर पहुंची पुलिस, हुई शिनाख्त, जांच शुरू

सीएनई रिपोर्टर, बेरीनाग यहां कुलुर नदी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में…

जोशीमठ-मलारी हाइवे पर गाड़ी ब्रिज के नीचे नग्न अवस्था में दो शव मिले, पुलिस जांच में जुटी

सीएनई रिपोर्टर, बेरीनाग

यहां कुलुर नदी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव की शिनाख्त बागेश्वर निवासी सुंदर सिंह डसीला के रूप में हुई। मौत के कारणों की जांच चल रही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बेरीनाग पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुलुर नदी में एक अज्ञात शव मिला है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने जान जोखिम में डालकर उफनती नदी से उक्त शव को बाहर निकाला। शव की शिनाख्त के लिए आस—पास के लोगों से पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर मृतक की पहचान सुंदर सिंह डसीला पुत्र डूंगर सिंह निवासी बगराटी भंडारी गांव, कांडा, जिला बागेश्वर के रूप में हुई।

पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी। अब पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के अनुसार मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही कारण पता चल सकेगा। पुलिस टीम में किशोर पन्त, संजीव यादव, मनीष गोस्वामी, चालक सुंदर सिंह थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *