NainitalUttarakhand

नैनीताल से सटे देवीधुरा में हाथियों का झुंड पहुंचने से हड़कंप, घरों के खिड़की और दरवाजे तोड़े

नैनीताल। नैनीताल से सटे देवीधुरा क्षेत्र में शनिवार की रात हाथियों का झुंड आबादी क्षेत्र तक पहुंच गया। आबादी क्षेत्र तक पहुंचे हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीणों की फसल रौंदने के साथ ही कुछ भवनों के खिड़की दरवाजे भी तोड़ दिए। इस दौरान कई ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद पहुंचे वन कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का महौला बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है। News WhatsApp Group Join Click Now

नैनीताल में बर्फबारी – खिल उठे पर्यटकों के चेहरे

जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात हाथियों का झुंड देवीधुरा गांव में आबादी क्षेत्र तक पहुंच गया। जहां करीब एक दर्जन हाथियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। हाथियों ने फसल को नुकसान पहुंचाने के साथ ही ग्रामीण नंदी देवी, जानकी देवी और देव सिंह के भवन के दरवाजे व खिड़कियां तोड़ डाली और एक बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। ग्रामीणों ने पटाखे फोड़कर किसी तरह हाथियों को गांव से बाहर भगाया।

रविवार सुबह हाथियों का झुंड फिर गांव के भीतर घुस आया। जिससे ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। दोपहर बाद पहुंचे वन कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से हाथियों के झुंड को जंगल की ओर भगाया। हाथियों के उत्पात मचाने से ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीणों ने सुरक्षा और मुआवजे की मांग की है। डीएफओ बीजूलाल टीआर ने बताया कि फिलहाल हाथियों को जंगल की ओर भगा दिया गया है। फिर भी वन विभाग के कर्मचारी गांव में तैनात रहेंगे। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रभावितों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

रुद्रपुर : किच्छा पुलिस ने किया डकैती का खुलासा, 6 गिरफ्तार – 2 तमंचे समेत लूटा गया सामान बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub