हल्द्वानी न्यूज : हेमंत ने इंदिरा के स्वास्थ्य लाभ के लिए कराया हवन
हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर कांग्रेसी नेता हेमंत साहू व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हवन पूजन किया। नेता प्रतिपक्ष डॉ.श्रीमति इन्दिरा ह्रदेश जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के अगवाई में भूमी देव मन्दिर में पूजा अर्चना हवन यज्ञ महंत श्याम सुन्दर शास्त्री ने सम्पन्न कराई।
नेता प्रतिपक्ष डॉ.इन्दिरा ह्रदयेश के जल्द स्वास्थ होने की कामना करते हुऐ शिवार्चन व दीर्घायु हवन किया गया।
इस मौके पर काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का जल्द स्वास्थ्य हल्द्वानी समेत सम्पूर्ण उत्तराखण्ड के लिए बहुत आवश्यक है, ताकि विकास की गति के साथ आमजन मानस की समस्याओं का निराकरण हो सके। नेता प्रतिपक्ष ने हल्द्वानी को विकास की गति उनका पूरी तरह से स्वस्थ होने से हल्द्वानी और विकास की गति मिलेगी। हवन यज्ञ में प्रमुख रूप से विक्रम रन्धवा ह्रदेश कुमार सचिन राठौर रघुराज सिंह चौहान साहिल राज विवेक कुमार आदि थे।