चन्दन नेगी, अल्मोड़ा
सब कुछ ठीक—ठाक रहा, तो अल्मोड़ा में हैली सेवा की बहुप्रतीक्षित आस को जल्द पंख लगेंगे। शुरूआत में पहली उड़ानें पिथौरागढ़ व देहरादून के लिए शुरू होंगी, लेकिन इससे पहले ट्रायल लैंडिंग होगी। हैली सेवा शुरू करने के ठोस प्रयासों के तहत ही आज उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (युकाडा) की टीम ने अल्मोड़ा के टाटिक में नवनिर्मित हैलीपैड का जायजा लिया और व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों से मंत्रणा की।
मालूम हो कि युकाडा वर्तमान में चारधाम में हेली सेवा दे रही है। अब अल्मोड़ा में हैली सेवा शुरू करने का इरादा है। इसके लिए पूरी प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने के प्रयास चल रहे हैं। गत शुक्रवार को उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (युकाडा) की टीम मुख्य सुरक्षा अधिकारी राम सिंह कठैत के नेतृत्व में अल्मोड़ा शहर के निकटवर्ती टाटिक गांव में पहुंची, जहां नवनिर्मित हैलीपैड का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरा हेलीपैड में जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए इस संबंध में मौके पर बिजली, पुलिस, जल संस्थान व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से मंत्रणा की और जरूरी व्यवस्थाओं के बारे में समझाया।
युकाडा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राम सिंह कठैत ने इस दौरान पत्रकारों को बताया कि बहुत जल्द सहस्त्रधारा देहरादून से अल्मोड़ा और अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही महानिदेशक नागरिक उड्डयन कार्यालय, दिल्ली (डीजीसीए) की टीम भी हेलीपैड के निरीक्षण को पहुंचेगी और एक ट्रायल लैंडिंग कराई जाएगी। तब जाकर हेली सेवा शुरू करने का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ में पर्यटन को बढ़ावा देने तथा लोगों को हवाई सुविधा मुहैया कराने की दिशा में सरकार का ध्यान केंद्रित है।
बहुत आसान होगा सफर
अल्मोड़ा से हवाई सेवा शुरू होने के बाद देहरादून व पिथौरागढ़ के लिए सड़क से घंटों का सफर नहीं करना पड़ेगा। हवाई सेवा से यह सफर बहुत कम समय में तय होगा। वर्तमान में सड़क से देहरादून तक सफर में करीब 10 घंटे लगते हैं। देहरादून—अल्मोड़ा के बीच हैली सेवा से सफर के लिए फिलहाल ढाई हजार रुपये किराया तय हुआ है। इस किराये के संबंध में अंतिम निर्णय कुछ ही समय में होगा।