भूस्खलन-बाढ़ का खतरा, नदी—नाले उफान पर
सुयालबाड़ी/गरमपानी

उत्तराखंड में बारिश का कहर: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे समेत 9 सड़कें बाधित, भूस्खलन-बाढ़ का खतरा | लाइव अपडेट्स
उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के कारण अल्मोड़ा-हल्द्वानी मोटर मार्ग समेत राज्य के कई प्रमुख मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। प्रशासन और पुलिस की टीमें सड़कों को खोलने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन बारिश राहत कार्यों में बड़ी बाधा बन रही है।

अल्मोड़ा-हल्द्वानी मोटर मार्ग जगह-जगह बाधित
अल्मोड़ा और हल्द्वानी को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। क्वारब, सुयालबाड़ी, खैरना से ऊपर चमड़िया, छड़ा और काकड़ीघाट जैसे संवेदनशील इलाकों में भारी मलबा और पत्थर गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गई है। लगातार पत्थरों की बरसात हो रही है, जिससे सड़क को साफ करने में मुश्किलें आ रही हैं। मौके पर एनएच के अधिकारी और पुलिस के जवान मुस्तैदी से तैनात हैं। पुलिस वालंटियर अंकित सुयाल और रीता क्वारब डेंजर जोन के पास लोगों की मदद कर रहे हैं।

नैनीताल में 9 मार्गों पर यातायात अवरुद्ध
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, नैनीताल जनपद में भी सोमवार 1 सितंबर, 2025 को कुल 9 मार्गों पर यातायात अवरुद्ध हो गया है। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग और ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। छड़ा और नावली के बीच लगातार पत्थर गिरने से सड़क बंद है, जिसे खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं।
नदियां उफान पर, पुलिस-प्रशासन अलर्ट
लगातार बारिश के चलते कोसी नदी सहित देवखड़ी हाइडिल, कलसिया गोला बैराज, रकसिया नाला और दमुआडूंगा जैसे क्षेत्रों में पानी का बहाव काफी तेज हो गया है, जिससे बाढ़ का अंदेशा है। चोरगलिया-हल्द्वानी मार्ग पर स्थित शेर नाला में जल स्तर बढ़ने के कारण मोटर मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। हल्द्वानी के क्षेत्राधिकारी श्री नितिन लोहनी खुद क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं और पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दे रहे हैं।

आम जनता के लिए दिशा-निर्देश
पुलिस द्वारा अनाउंसमेंट: पुलिस कर्मी लगातार अनाउंसमेंट कर आसपास के लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रहे हैं।

यात्रा से बचें: सभी यात्रियों से अपील की गई है कि स्थिति सामान्य होने पर ही यात्रा करें, अन्यथा सुरक्षित मार्गों का उपयोग करें।
अफवाहों पर ध्यान न दें: जिला पुलिस लगातार निगरानी कर रही है और आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रही है।
हेल्पलाइन नंबर: किसी भी सहायता के लिए लोग 112 और 9411112979 पर संपर्क कर सकते हैं।
पुलिस की टीमें लगातार बैरियर लगाकर और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी कर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही हैं।

जिले में 01 राष्ट्रीय मार्ग, 05 राज्य मार्ग, 01 प्रमुख जिला मार्ग और 02 ग्रामीण मार्ग बाधित हैं –


