भारी बारिश, बड़ा नुकसान : दुकान के भीतर घुसा मलबा, सब बर्बाद

सीएनई रिपोर्टर सुयलाबाड़ी। गत दिवस क्वारब क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद कई व्यापारियों की दुकानों में भारी मलबा आने से उन्हें काफी आर्थिक…

दुकान के भीतर घुसा मलबा

सीएनई रिपोर्टर सुयलाबाड़ी। गत दिवस क्वारब क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद कई व्यापारियों की दुकानों में भारी मलबा आने से उन्हें काफी आर्थिक क्षति पहुंची है। यहां ग्राम प्रधान क्वारब नीमा देवी की दुकान में भारी मलबा आने से राशन—पानी सहित समस्त सामान खराब हो गया। जिससे उन्हें बड़ी ​क्षति पहुंची है।

दुकान के भीतर घुसा मलबा
दुकान के भीतर घुसा मलबा

दरअसल, ग्राम प्रधान क्वारब नीमा देवी पत्नी पूरन सिंह लटवाल की यहां क्वारब के पास किराने की दुकान है। गत दिवस दुकान में जबरदस्त पानी आ गया। उसी के साथ कीचड़ व मलबा भी पूरी दुकान में भर गया।

उन्होंने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा के चलते उन्हें लाखों का नुकसान पहुंचा है। सारा सामान पानी में डूब गया। यही नहीं, उनके घर का कमरा, बिस्तर व पूजा गृह भी पानी से लबालब भर गया।

दुकान के भीतर घुसा मलबा
दुकान के भीतर घुसा मलबा

मौके पर तहसील प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी द्वारा पट्टी पटवारी को भेजा गया। मौका मुआयना के बाद वह अपनी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी कोश्याकुटोली को देंगे।

बहादुर सिंह लटवाल ग्राम चौंसली के भवन/दुकान में घुस आया मलबा
बहादुर सिंह लटवाल ग्राम चौंसली के भवन/दुकान में घुस आया मलबा

ग्राम प्रधान ने निर्माण कंपनी द्वारा कराये जा रहे काम पर भी असंतोष जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि अभी तो बारिश की शुरूआत है। जब अभी से यह हाल हैं तो पीक मानसून के सीजन में क्या होगा। उन्होंने कहा कि पानी निकासी की सही व्यवस्था भी इनके द्वारा नहीं की गई है। उन्होंने शासन—प्रशासन से हुई क्षति पर मुआवजा देने की मांग की है।

उधर बहादुर सिंह लटवाल ग्राम चौंसली के भवन में भी काफी संख्या में पानी व मलबा घुस आने से उनका भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *