भारी बारिश का अलर्ट, कल 16 सितंबर को समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन केंद्र द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए कल 16 सितंबर शुक्रवार को अल्मोड़ा जनपद के समस्त विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा सुभाष चंद्र भट्ट द्वारा समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी/उप शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तराखण्ड आपदा प्रबन्धन केन्द्र एवं मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मद्देनजर जिलाधिकारी महोदया, अल्मोड़ा के आदेश के अनुक्रम में कल शुक्रवार, 16 सितम्बर, 2022 को कक्षा 01 से कक्षा 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया जाता है।
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं उप शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त आदेश का अपने अधीनस्थ विद्यालयों में कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि सभी शिक्षक और कर्मचारी अपने विद्यालयों एवं कार्यालयों में बने रहेंगे। आवासीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खुले रहेंगे।
