Bageshwar News: गरुड़ में सहकारिता सम्मेलन में सुना केंद्रीय मंत्री अमित शाह का संबोधन, सहकारिता से जुड़ने का आह्वान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरबहुउद्देश्यीय साधन सहकारी समिति गरूड़ द्वारा आयोजित सहकारिता सम्मेलन में सहकारिता से जुड़े प्रतिनिधियों ने केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह का देश के…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बहुउद्देश्यीय साधन सहकारी समिति गरूड़ द्वारा आयोजित सहकारिता सम्मेलन में सहकारिता से जुड़े प्रतिनिधियों ने केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह का देश के नाम सम्बोधन सुना।

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि सहकारिता से समृद्धि कार्यक्रम के तहत सरकार हर छोटे व मझोले किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने और हर भारतीय को सहकारिता से जोड़ने के लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अलग अलग माध्यम से हमें सहकारिता से जुड़ना होगा। गरीबों का कल्याण व अंतोदय के विकास सहकारिता के माध्यम से ही हो सकता है।

उन्होंने कहा कि ‘अमूल’ आज 53 हजार करोड़ का लेन—देन कर रहा है। जो सहकारिता का ही हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 91 फीसदी गांवों में सहकारी समितियां काम कर रही है। जिसे और भी आगे बढाने की जरूरत है। इस दौरान डीसीबी के निदेशक घनश्याम जोशी, मोहन सिंह रावत, हरीश रावत, दुर्गा लाल, नारायण सिंह थायत, मंगल राणा, किशन सिंह, हरक राम, टीका सिंह भैसोड़ा, राहुल बिष्ट आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *