स्वास्थ्य जागरुकता : होमगार्ड्स ने सूर्य मंदिर कटारमल तक की ट्रैकिंग

👉 मंदिर प्रांगण में योगाभ्यास, कचरा निस्तारण सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता सप्ताह 2024 के तहत होमगार्ड्स ने विवेकानंद संस्थान से सूर्य मंदिर कटारमल…

होमगार्ड्स ने सूर्य मंदिर कटारमल तक की ट्रैकिंग



👉 मंदिर प्रांगण में योगाभ्यास, कचरा निस्तारण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता सप्ताह 2024 के तहत होमगार्ड्स ने विवेकानंद संस्थान से सूर्य मंदिर कटारमल तक ट्रैकिंग की। साथ ही मंदिर प्रांगण में योगाभ्यास भी किया।

होमगार्ड्स ने सूर्य मंदिर कटारमल तक की ट्रैकिंग
होमगार्ड्स ने सूर्य मंदिर कटारमल तक की ट्रैकिंग

उल्लेखनीय है कि आईपीएस कमांडेंट जनरल होमगार्ड्स केवल खुराना के दिशा—निर्देशन में मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता सप्ताह 2024 मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जनपद अल्मोड़ा में होमगार्ड्स कमांडेंट नितिन काकेरवाल द्वारा कार्यक्रम की थीम-हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए और अधिक आगे बढ़ना, के दृष्टिगत विवेकानंद कृषि अनुसंधान केंद्र, रानीखेत रोड़ से कटारमल सूर्य मंदिर तक ट्रैकिंग की।

इसके अलावा सड़क पर बिखरे अजैविक कूड़ा—कचरा को इकट्ठा कराकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया गया। साथ ही कटारमल सूर्य मंदिर के प्रांगण में योगाभ्यास किया गया और मानसिक स्वास्थ्य के संदर्भ में वार्ता एवं जागरूकता साझा की गई। इस मौके पर वैत प्लाटून कमांडर विरेंद्र सैनी, पीसी बलवंत, विनोद चंद्र, पूरन सिंह एवं अन्य होमगार्ड मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *