Bageshwar: मारपीट कर हुआ था फरार, मध्य प्रदेश से पकड़ लाई पुलिस

— पुलिस ने रखा था 20 हजार इनाम, घर की कुर्की भी हो चुकी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले की रीमा पुलिस चौकी अंतर्गत जारती निवासी 20 हजार रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस इंदौर, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लाई। आरोपी पर मारपीट करने का आरोप था और वह विगत पांच माह से फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस ने उस पर बीस हजार रूपये का इनाम रखा था। इससे पहले पुलिस उसकी कुर्की तक कर चुकी है।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने बताया कि कपकोट थाना में रीमा जारती निवासी कैलाश सिंह पुत्र गोविंद सिंह के खिलाफ मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई, इसके बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगह दबिश दी, परंतु सफलता नहीं मिली। जिस पर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए ठोस कार्य योजना बनाई तथा न्यायालय में आरोप पत्र पेश करके सीआरपीसी के तहत कार्रवाई प्रारंभ की। जिस पर उसकी चल संपत्ति की कुर्की भी की गई, परंतु वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। जिस पर पुलिस ने उसकी तलाशी के लिए कार्रवाई पुन: प्रारंभ की। कपकोट के सीओ अशोक कुमार व सीओ ऑपरेशन अंकित कंडारी के नेतृत्व में टीम गठित हुई। उपनिरीक्षक विवेक चंद्र, हेड कांस्टेबल प्रकाश शर्मा व केदार सिंह, आरक्षी चंदन कोहली व इमरान खान के नेतृत्व में टीम गठित करके मध्य प्रदेश भेजी जहां उसे गिरफ्तार किया। इंदौर से ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद उसे बागेश्वर लाया गया।