सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने शनिवार को नगर पालिका के 23.33 लाख रुपये की लागत से निर्मित आरे बाईपास से दांगण तक पांच सौ मीटर सीसी मार्ग व सूरजकुंड के समीप हवामहल जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनेऊ संस्कार के लिए हवामहल में आने वाले लोग एवं यात्री विश्राम करते हैं। स्थानीय लोग सुबह-शाम वहां बैठकर प्रकृति का आनंद लेते हैं। जो जीर्ण-क्षीर्ण हो गया था। अब इसका जीर्णोद्धार किया गया है। ग्राम आरे बाईपास से दांगण तोक कठायतबाडा के लोगों को आने-जाने में बडी दिक्कतो का सामना करना पडता था। स्थानीय लोगो की बहुत पहले से ही मार्ग की मांग थी। जिसका निर्माण हो गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम आरे बाईपास से दांगण तोक कठायतबाडा वार्ड में जिलाधिकारी अनटाइड फंड से 18.33 लाख जारी किए थे। जिससे निर्मित पांच सौ मीटर सीसी मार्ग व सूरज कुंड में जिलाधिकारी ने जिला विकास प्राधिकरण मद से पांच लाख की धनराशि हवामहल के जीर्णोद्धार के लिए जारी किए थे।
जिलाधिकारी मां भगवती मंदिर पहुंचे और दर्शन किए। पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने गत वर्षाकाल में टूटी मंदिर की सुरक्षा दीवार निर्माण, आरे बाईपास सड़क गड्ढों की मरम्मत कराने की मांग की। इस मौके पर सभासद नीमा दफौटी, बबीता पांडे, नीमा ड्याराकोटी, धीरेंद्र परिहार, मुन्नी मेहता, कैलाश राम, नितेश वर्मा, नवीन चंद्र आर्या, मोहन चंद्र उप्रेती, रूपा देवी, ईओ सतीश कुमार आदि मौजूद थे।