लालकुआं। बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं का हस्ताक्षर अभियान जारी है। युवाओं ने 6 हजार से अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षर अब तक करा दिये है। बताते चलें कि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रज्जी बिष्ट के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं द्वारा बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा दिलाए जाने को लेकर चलाया गई मुहिम के तहत बिंदुखत्ता क्षेत्र के गांधीनगर ,चित्रकुट,रावत नगर ,तिवारी नगर, शास्त्री नगर ,17 एकड़ सहित क्षेत्रों में युवाओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर लोगों ने कहा कि अब तक उक्त क्षेत्रों से 6 हजार से अधिक हस्ताक्षर हो चुके हैं। सभी गांव से हस्ताक्षर कराने के बाद वहां क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट को उक्त हस्ताक्षरित मांग पत्र सौंपेंगे। जिसमें राजस्व गांव की मांग जल्द पूरी करने के लिए कहा जाएगा। इधर हस्ताक्षर अभियान मे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रज्जी बिष्ट, राहुल मेहता मुन्ना अरमोली, सुरेश बसेड़ा,गोविंद सहित कई कई ग्रामीण मौजूद रहे।
लालकुआं न्यूज : जारी है बिन्दुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाने के लिये हस्ताक्षर अभियान
लालकुआं। बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं का हस्ताक्षर अभियान जारी है। युवाओं ने 6…