सीएनई रिपोर्टर, दिल्ली
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बड़े राजनैतिक घटनाक्रम में पंजाब के दायित्व से मुक्ति मांगी है। ट्वीटर पर जारी यह संदेश उन्होंने कांग्रेस प्रमुख सोेनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को टैग किया है। जिसके बाद राजनैतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
अपनी ट्वीटर अकाउंट में हरीश रावत ने लिख है कि ”मैं आज एक बड़ी उपापोह से उबर पाया हूंँ। एक तरफ #जन्मभूमि के लिए मेरा कर्तव्य है और दूसरी तरफ कर्म भूमि पंजाब के लिए मेरी सेवाएं हैं, स्थितियां जटिलत्तर होती जा रही हैं। क्योंकि ज्यौं-जयौं चुनाव आएंगे, दोनों जगह व्यक्ति को पूर्ण समय देना पड़ेगा। कल उत्तराखंड में बेमौसम बारिश ने जो कहर ढाया है, मैं कुछ स्थानों पर जा पाया लेकिन आंसू पोछने मैं सब जगह जाना चाहता था। मगर कर्तव्य पुकार, मुझसे कुछ और अपेक्षाएं लेकर के खड़ी हुई। मैं जन्मभूमि के साथ न्याय करूं तभी कर्मभूमि के साथ भी न्याय कर पाऊंगा। मैं, पंजाब कांग्रेस और पंजाब के लोगों का बहुत आभारी हूंं कि उन्होंने मुझे निरंतर आशीर्वाद और नैतिक समर्थन दिया। संतों, गुरुओं की भूमि, नानक देव जी व गुरु गोविंद सिंह जी की भूमि से मेरा गहरा भावात्मक लगाव है। मैं उत्तराखंड को पूर्ण रूप से समर्पित रह सकूं। इसलिए #पंजाब में जो मेरा वर्तमान दायित्व है, उस दायित्व से मुझे अवमुक्त कर दिया जाये।” खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
हल्द्वानी (बड़ी खबर) : यहां मलबे में दबे मिले चार शव, 21-18 वर्षीय लड़की-लड़का शामिल
इधर हरीश रावत का यह बयान उस वक्त बहुत महत्वपूर्ण है जब उत्तराखंड प्रदेश में विधानसभ चुनाव की तैयारी चल रही है। राजनैतिक गलियारों में लगातार उठापटक का खेल चल रहा है। समझा जा रहा है कि पंजाब से पार्टी प्रभारी पद से मुक्त हो हरीश रावत अब जल्द उत्तराखंड की राजनीति में पुन: सक्रिय हो जायेंगे। वह यहां कांग्रेस पार्टी के लिए संजीवनी का कार्य कर सकते हैं।
Big Breaking : बारिश की सम्भावना, कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल ने स्थगित की सभी परीक्षाएं
Big Breaking : ITBP के साथ निकले 03 पोर्टर लापता, खोज में भेजे गये 05 अन्य से भी कटा संपर्क