HomeAccidentतिरंगा लगाते समय कर्मचारी आया हाईटेंशन लाइन की चपेट में, दुःखद मौत

तिरंगा लगाते समय कर्मचारी आया हाईटेंशन लाइन की चपेट में, दुःखद मौत

हरिद्वार। देशभर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चल रहा है, इसी सब के बीच हरिद्वार से दुःखद खबर आ रही है, यहां विद्युत पोल पर तिरंगा झंडा लगा रहा नगर पालिका का कर्मचारी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हाईटेंशन लाइन (High Tension Line) की चपेट में आने से पालिका के आउटसोर्स कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई।

कर्मचारी आया हाईटेंशन लाइन की चपेट में, दुःखद मौत

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को नगर पालिका के आउटसोर्स कर्मचारी 35 वर्षीय वसीम मलिक निवासी मोहल्ला टोली मंगलौर हाईवे पर हाईटेंशन पोल पर चढ़कर तिरंगा झंडा लगा रहा था। इसी दौरान पालिका कर्मचारी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से वह पूरी तरह से झुलसकर नीचे गिर गया। साथी कर्मचारियों ने गंभीर रूप से झुलसे कर्मचारी को अस्पताल में पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन कर्मचारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मुआवजे व नौकरी की मांग पर अड़े परिजन

कर्मचारी को कस्बे के ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया, यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नगर पालिका कर्मचारी की मौत की सूचना पर पालिका अधिशासी अधिकारी तथा सभी कर्मचारी अस्पताल पहुंच गए। वहीं मृतक के परिजन व रिश्तेदार भी अस्पताल में ही एकत्रित हो गए। जहां आउटसोर्स कर्मचारी के परिजनों द्वारा पालिका प्रशासन से मुआवजे व नौकरी की मांग करने लगे।

सूचना पर सीओ मंगलौर व कोतवाली प्रभारी भी अस्पताल पहुंच गए। जहां पर उनके द्वारा शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो परिजन मुआवजे की मांग पर अड़ गए। जिसके बाद पालिका प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया।

लेकिन परिजन नहीं माने। आखिरकार पालिका प्रशासन द्वारा मृतक आउटसोर्स कर्मचारी के परिजनों की सभी मांग मान ली गई। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर आती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े: बिग ब्रेकिंग, अभी-अभी : अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच यहां दरका पहाड़, सड़क पर भारी मलबा, मार्ग बंद

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments