HaridwarUttarakhand
हरिद्वार एसएसपी ने किया दो उपनिरीक्षकों का तबादला, एक का निरस्त

हरिद्वार | एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने देर रात दो उपनिरीक्षकों के तबादले किए जबकि एक उपनिरीक्षक का तबादला निरस्त कर दिया। उ.नि. ना.पु. विनय मोहन द्विवेदी को थाना खानपुर से थाना कनखल भेजा गया और उ.नि. ना.पु. बबलू चौहान को थाना खानपुर से कोतवाली मंगलौर भेजा गया जबकि उ.नि. ना.पु. उपेन्द्र सिंह का तबादला निरस्त कर दिया गया है।