हरिद्वार : तमंचे के साथ FB पर पोस्ट कर बुला रहा था हवेली पर, पहुंचा हवालात

हरिद्वार| सोशल मीडिया पर हथियार की नुमाइश करना एक युवक को भारी पड़ गया। उत्तराखंड पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया।
पुलिस की कार्रवाई इसलिए भी चर्चा में बनी हुई है कि उत्तराखंड पुलिस ने अपने अधिकारिक फेसबुक पेज पर आरोपी की फोटो लगाकर कहा कि हवेली पर बुला रहा था पुलिस ने पहुंचा दिया हवालात। सोशल मीडिया पर तमंचा दिखाकर एक युवक लोगों को हवेली पर आने का न्योता दे रहा था। सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हुई तो पुलिस ने उसे हवालात पहुंचा दिया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार हरिद्वार लक्सर निवासी युवक इकराम ने फेसबुक पर हवेली पर आने का न्यौता दिया। इकराम ने एक तमंचे के साथ फेसबुक पर फोटो अपलोड की। इस तस्वीर में वह लेटा हुआ है। उसने तस्वीर के नीचे लिखा है कि मेरी बदमाशी मेरी निशानी है, आओ कभी हवेली पर अगर कोई परेशानी है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस तक जा पहुंची। पुलिस ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी इकराम के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
अल्मोड़ा: प्रो. शेखर जोशी ने नाखून से उकेरी सीएम धामी की आकृति