दिल्ली से ‘जीरो एफआईआर’ ट्रांसफर, ज्वालापुर पुलिस ने शुरू की जांच
CNE REPORTER, हरिद्वार। दिल्ली की एक महिला को ‘ऊपरी साये’ का डर दिखाकर और बीमारी ठीक करने के बहाने हरिद्वार लाकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़िता को ताबीज दिलाने के बहाने विश्वास में लिया और ज्वालापुर क्षेत्र में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ कुकर्म किया। दिल्ली के सब्जी मंडी थाने में दर्ज ‘जीरो एफआईआर’ हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली ट्रांसफर होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
बीमारी और अंधविश्वास का फायदा उठाकर बुना जाल
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, दिल्ली निवासी पीड़िता पिछले काफी समय से शारीरिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी। इसी बीच उसे किसी ने डरा दिया कि उस पर किसी ‘साये’ का असर है, जिसके कारण वह ठीक नहीं हो पा रही है। इसी दौरान आरोपी सोनू सिंह (निवासी सुभाषनगर, दिल्ली), जिसका महिला के घर आना-जाना था, ने उसे अपने झांसे में ले लिया। सोनू ने दावा किया कि यदि वह हरिद्वार चलकर एक विशेष ताबीज बनवा ले, तो उसकी सभी परेशानियां और बीमारी खत्म हो जाएगी।
शराब पिलाकर किया दुष्कर्म, अब दे रहा जान से मारने की धमकी
घटनाक्रम के मुताबिक, बीती 28 नवंबर को आरोपी सोनू, महिला को हरिद्वार ले आया। साथ में उसकी बुआ की बेटी और सोनू का एक दोस्त भी मौजूद था। आरोप है कि हरिद्वार पहुँचने पर सोनू उसे ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास अपने एक रिश्तेदार के घर ले गया। वहां उसने महिला को जबरन शराब पिलाई और बेसुध होने पर उसके साथ दुष्कर्म किया।
महिला ने आरोप लगाया कि होश में आने पर जब उसने विरोध किया, तो आरोपी उस पर शादी करने और अपने पति को छोड़ने का दबाव बनाने लगा। आरोपी अब उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहा है, जिससे पीड़िता गहरे मानसिक तनाव में है।
पुलिस की कार्रवाई और कानूनी स्थिति
महिला ने आपबीती दिल्ली के सब्जी मंडी थाने में सुनाई, जिसके बाद वहां ‘जीरो एफआईआर’ दर्ज की गई। चूंकि घटनास्थल हरिद्वार का ज्वालापुर क्षेत्र था, इसलिए मामले को संबंधित थाने में स्थानांतरित कर दिया गया।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि दिल्ली से प्राप्त एफआईआर के आधार पर आरोपी सोनू सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस घटनास्थल के साक्ष्य जुटा रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

