HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: उद्घाटन मुकाबला उधमसिंहनगर के हार्दिक ने जीता

बागेश्वर: उद्घाटन मुकाबला उधमसिंहनगर के हार्दिक ने जीता

👉 21वीं राज्य स्तरीय अंडर—19 एवं सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू
👉 राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्ष अलकनंदा ने किया शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: इंडोर स्टेडियम में 21वीं राज्य स्तरीय अंडर—19 एवं सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हो गयी है। बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अलकनंदा अशोक ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उद्घाटन मुकाबला नैनीताल और उधमसिंह नगर के मध्य खेला गया। उधमसिंह नगर के हार्दिक शर्मा ने जीता।

जिले में बैटमिंटन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का पहली बार आयोजित हो रही है। गुरुवार को राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अलकनंदा अशोक, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव और जिलाधिकारी अनुराधा पाल का जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। अलकनंदा अशोक ने कहा कि उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है। जरूरत है उन्हें बेहतर प्रशिक्षण देने की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने लगातार दो बार नेशनल बैडमिंटनशिप की ट्राफी अपने नाम की है। इस बार बार उत्तराखंड के खिलाड़ी ट्राफी पर कब्जा करेंगे। उन्होंने बागेश्वर राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट कराए जाने पर जिलाधिकारी एवं आयोजन समिति का आभार जताते हुए खिलाडियों से नेशनल के लिए लक्ष्य बनाने की अपील की।

उद्घाटन मुकाबला नैनीताल के सौमन्य लटवाल और उधम सिंह नगर के हार्दिक शर्मा के बीच हुआ। हार्दिक ने 21-11 और 21-18 सेटों से सौमन्य को हराया। प्रतियोगिता में 331 राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। तीन दिन तक चलने वाले मुकाबले में 700 से अधिक मुकाबले खेले जाएंगे। पहले दिन 150 अधिक मुकाबले खेले गए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे, बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रदेश सचिव बीएस मनकोटी, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्सवाण, प्रभारी खेल अधिकारी गुंजन बाला, डीके सेन, दीपक खेतवाल, डा. हरीश दफौटी, विपिन कर्नाटक, तरुण खेतवाल, संजय वर्मा, कुलदीप मटियानी, महिपाल गढ़िया, भरत रावल, विकास, भरत कर्म्याल, मुकुल खेतवाल, किशन नगरकोटी, दीप जोशी नरेंद्र खेतवाल, दलीप सिंह खेतवाल, बबलू नेगी, इंद्र सिंह परिहार, डॉ भुवन जोशी, मदन हरड़िया, गोकुल जोशी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments