
नई दिल्ली। कैबिनेट मंत्री के रूप में बुधवार को शपथ लेने के बाद हरदीप सिंह पुरी ने आज पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। पुरी आज दोपहर बाद पेट्रोलियम मंत्रालय पहुंचे, जहां मंत्रालय के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कार्यभार संभालने की औपचारिकताएं पूरी कीं।
कार्यभार संभालने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुये पुरी ने कहा कि उनका लक्ष्य देश के प्राकृतिक गैस का उपयोग और कच्चे तेल एवं गैस का उत्पादन बढ़ाकर ऊर्जा के मामले में देश को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2030 तक देश की कुल ऊर्जा खपत में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। वह इसे पूरा करने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में कच्चे तेल और गैस का उत्पादन बढ़ाने के लिए उनका मंत्रालय प्रयास करेगा, ताकि देश को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
केंद्रीय मंत्रिपरिषद् में कल की फेरबदल से पहले पुरी के आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार था। उन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में आवास एवं शहरी मामले के साथ पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है।