BageshwarUttarakhand
बागेश्वर: धूमधाम से मनाई हनुमान जयंती, सुंदरकांड और भजन—कीर्तनों की धूम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले में हनुमान जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। हनुमान मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ तथा भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। लोगों ने घरों में भी अखंड मानस पाठ का गायन किया।
नगर के अग्नि कुंड स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। इसके अलावा गरुड़, कपकोट, कांडा, दुगनाकुरी, काफलीगैर आदि तहसीलाें में भी हनुमान भक्तों ने व्रत रखा। सुंदरकांड का सस्वर पाठ किया गया। हनुमान चालीसा का भी पाठ कर विधि विधान से हवन किया गया। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। पतंजलि ने अग्निुंड, नरेंद्रा प्लेस, जीतन गर, गाड़गांव आदि स्थानों पर हवन-यज्ञ किया। इस दौरान गणेश कांडपाल, दीप जोशी, राजेश रौतेला, नीलम रावत, कैलाश जोशी, हीरा बल्लभ चौबे, कमल पांडे, उर्वा दतत जोशी, कविता परिहार, कैलाश मेहता, कुंवर सिंह आदि उपस्थित थे।