हल्द्वानी में सेंपल दिखाने के बहाने ज्वेलरी पर हाथ साफ, नए गैंग की आशंका

हल्द्वानी समाचार | शहर के दो ज्वेलरी शोरूम में सेंपल दिखाने के बहाने शातिर चोरों ने ज्वेलरी पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज किया है। एक ही दिन में एक समान हुई दो घटनाओं को नए गैंग की दस्तक माना जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक नैनीताल रोड स्थित तनिष्क ज्वेलर्स के प्रकाश जोशी ने तहरीर दी है। कहना है कि रविवार को एक व्यक्ति ज्वेलरी खरीदने के बहाने शोरूम पहुंचा। इस दौरान शातिर चोर सोने की बाली चुराकर फरार हो गया। वहीं, एमबीपीजी कॉलेज के पास बंसल ज्वैलर्स के ब्रांच हैड तरुण जैन का कहना है कि अज्ञात चोर ने सोने की अंगूठी पर हाथ साफ कर लिया।
दोनों चोरियों की घटनाएं सीसीटीवी कैंमरे पर कैद हुई हैं। दो दुकानों से एक ही तरीके से हुई चोरियों को लोग एक ही गैंग से जोड़ रहे हैं। उन्होंने पुलिस से चोरियों का खुलासा करने की मांग की है।
कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी जांचे जा रहे हैं। जल्द चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में लापरवाही बरतना हिंदी प्रवक्ता को पड़ा भारी, निलंबित