लालकुआं। नगर के खड्डी मोहल्ला स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में बीते कुछ दिनों से सरकारी नल खराब होने से लोगों को पानी की समस्या हो रही है स्थानीय लोगों ने बताया उनके द्वारा सरकारी नल सही कराने के लिए कई बार सम्बंधित अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अधिकारियों द्वारा नल सही नहीं कराने पर लोगों ने अब क्षेत्रीय विधायक से शिकायत कर नल सही कराने की मांग की है।
यहां खड्डी मोहल्ले स्थित ट्रांसपोर्ट नगर गुरूद्वारे के निकट सरकारी हेंडपम्प खराब होने से स्थानीय लोगों के आगे पानी की किल्लत हो रही है वही मोहल्ला वासियों ने सम्बंधित अधिकारियों को हैंडपंप सही करने कि शिकायत कई बार कर चुके है लेकिन उनकी इस समस्या का अभी तक समाधान नहीं हो पाया है जिसपर अब मोहल्ला वासियों ने नल सही कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक को शिकायत भेजी है जिसमें उन्होंने कहा कि सरकारी हैंडपंप खराब होने से उनके सामने पेयजल की किल्लत हो रही है ठंड के मौसम में पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा हैं।
मोटाहल्दू : हाईवे पर पलटा बेकाबू डंपर, सड़क पर बिखरा रोड़ी-पत्थर
लालकुआं न्यूज : हरदा के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस : गोपाल रावत