BageshwarUttarakhand

बागेश्वरः आधा दर्जन डॉक्टरों का तबादला, कांग्रेस का पारा चढ़ा

प्रदेश सरकार का पुतला फूंका, स्वास्थ्य सेवा की बदहाली से आक्रोश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिले से एक साथ आधा दर्जन चिकित्सकों का तबादला किए जाने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। यहां हुई सभा में जिले की बदहाल स्वास्थ्य सेवा के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। तय किया गया कि जब तक व्यवस्था पटरी पर नहीं आती उनका आंदोलन जारी रहेगा।

जिलाध्यक्ष भगवत डसीला के नेतृत्व में कार्यकर्ता सोमवार को एसबीआई तिराहे पर एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जिले से एक साथ छह डॉक्टर बाहर भेज दिए। इसके एवज में एकमात्र डॉक्टर यहां भेजा गया है। इन दिनों जिला डायरिया, वायरल फीबर जैसी कई बीमारियों से घिरा है। जिला अस्प्ताल में ओटी की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो पाई है। सरकार व विभाग मनमानी पर उतर आया है। लोगों के स्वासथ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकार व प्रदेश के मुख्यमंत्री व भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के कुशासन व जनपद से छह डॉक्टरों का एक साथ ट्रांसफर किया गया।

ऑपरेशन थिएटर का बंद होने और अल्ट्रासाउंड में हुई धांधली पर अभी तक मजिस्ट्रेटी जांच नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के जन औषधि केंद्रों पर मरीजों को दवाइया तक नहीं मिल रही है। इसके बाद प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस मौके पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष गोपाल धपोला, कवि जोशी, किशन कठायत, गोकुल परिहार,राजेंद्र परिहार, लक्ष्मी धर्मशक्तु, हरीश त्रिकोटी, कुंदन गिरी, नंवीन चंद्र टम्टा, धना रौतेला, ललित बिष्ट आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती