सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन (Interceptor Police Vehicle) प्रभारी ने आज एक आल्टो चालक को शराब पीकर वाहन चलाने और वन—वे का उल्लंघन करने के आरोप में वाहन चालक को गिरफ्तार कर कार सीज कर दी है।
पुलिस कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय (SSP Almora Pradeep Kumar Rai) द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, नशे में वाहन चलाने वाले, व किसी भी तरह से यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश जारी किये गये हैं। जिसके अनुक्रम में इंटरसेप्टर वाहन सक्रिय है।
आज सोमवार को शहर में इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामन्त (Interceptor in-charge Jeevan Singh Samant) नियमित ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान उन्होंने टैक्सी स्टैंड तिराहे से वन वे के नियमों का उल्लघंन कर केमू की ओर वाहन दौड़ाते एक आल्टो कार संख्या UK04Z3768 देखी। जिस पर उन्होंने अल्टो को रोक लिया। केमू स्टेशन के पास उन्होंने जाचं की तो पाया कि कार चालक मोहन सिंह पुत्र नंदन सिंह निवासी दमुआढूंगा, हल्द्वानी शराब के नशे में टाइट है।
जिस पर सामंत ने तत्काल कार्रवाई अमल में लाते हुए वाहन चालक को शराब के नशे में वाहन चलाने और वन वे का उलंघन करने पर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वाहन को मौके पर सीज कर लिया गया। वहीं चालक के ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) को निरस्त किया जा रहा है।