हल्द्वानी अपडेट| मुक्तेश्वर क्षेत्र में पुलिस टीम ने शनिवार रात एक व्यक्ति को करीब एक किग्रा चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।
उत्तरायणी मेले को लेकर एसएसपी पंकज भट्ट ने सभी थाना-चौकी प्रभारियों को संदिग्धों से पूछताछ और तलाशी लेने के निर्देश दिए थे। इसके तहत शनिवार को काठगोदाम पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ हैड़ाखान मार्ग से आवाजाही करने वाले वाहनों की चेकिंग की।
एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि इस दौरान कुछ दूरी पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। आरोपी ने भागने का प्रयास किया तो टीम ने उसे घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नारायण सिंह चिलवाल पुत्र आन सिंह चिलवाल निवासी बड़ोन मुक्तेश्वर बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के बैग से 930 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी ने बताया कि वह चरस मुक्तेश्वर से लाया है। जिसे हैड़ाखान मार्ग में आने वाले युवाओं को बेचने की योजना थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में उ.नि. मनोज कुमार (प्रभारी चौकी खेड़ा थाना काठगोदाम), का. चन्दर सांमत (थाना काठगोदाम), का. भानू प्रताप (एसओजी), का. दिनेश नगरकोटि (एसओजी) शामिल रहे।