HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : दो बच्चों के साथ जेवर-नकदी लेकर प्रेमी संग फरार हुई...

हल्द्वानी : दो बच्चों के साथ जेवर-नकदी लेकर प्रेमी संग फरार हुई महिला

Haldwani News | प्रेमी के प्यार में डूबी एक महिला अपने दो बच्चों के साथ लाखों रुपए के जेवरात लेकर चली गई। उस समय सास मंदिर और पति ऑफिस में था। पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस महिला और उसके बच्चों की तलाश में जुट गई है। आरोप है कि महिला 20 लाख रुपये के जेवर और नकदी साथ ले गई है। मामला हल्द्वानी के तल्ली बमोरी क्षेत्र का है।

महिला के पति ने दावा किया है कि उसकी पत्नी का अपने रिश्तेदार से प्रेम संबंध है। वही शख्स उसकी पत्नी को बहला-फुसला कर भगा ले गया है। पीड़ित पति एक निजी कंपनी में काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि उनकी शादी 2013 में हुई थी। बीती 24 दिसंबर को सुबह करीब 9 बजे पत्नी घर से बाहर गई थी। जब वह ड्यूटी पर गया तो उसकी मां भी मंदिर गई थी। मां घर लौटी तो ताला बंद पाया। उसने बेटे को मामले की जानकारी दी। पीड़ित जब घर पहुंचा तो उसकी पत्नी, दोनों बच्चे और करीब 20 लाख रुपये के जेवर गायब थे।

पीड़ित शख्स के अनुसार उसने जांच की तो पता चला कि पत्नी और बच्चे उसके एक रिश्तेदार जो उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के मिर्जापुर शाहजहांपुर का निवासी है, वो बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया है। आरोपी हाल ही में दिल्ली के सुल्तानपुरी में रह रहा था और उस पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि- महिला के पति की तहरीर पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब आरोपित के रुकने के संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। महिला और बच्चों को सुरक्षित वापस लाने और आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

वी नारायणन ISRO के नए चेयरमैन नियुक्त, एस सोमनाथ की जगह लेंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments